कोई लड़का है जो उसके पीछे पड़ा है, उसे घूरता है
अब मदारी, नट-नटनी के खेल पुराने हो गए. पहले ख़ूब दिखते थे. नटनी जो दो बाँसों के बीच बंधी रस्सी पर क़दम साधते हुए आगे बढ़ती है. इसके लिए उसे बहुत धैर्य और एकाग्रता की ज़रुरत होती है. ज़रा ध्यान भटका कि वह गिरी. प्रीति की मम्मी ने भी उसे ऐसे ही समझा-बुझा कर भेजा…