एक मुलाक़ात – अंकिता जैन
भाग -1 अरे हट जाओ सामने से, क्यों आज सब मेरी ही गाड़ी के आगे आ रहे हैं, अभी कोई भिड़ गया तो मारे जायगें । अरे भैया हट जाओ । सिमरन फुल स्पीड में अपनी दुपहिया हौंडा एक्टिवा उस छोटे से शहर के मेन चौराहे से गुज़ारते हुए स्टेशन की तरफ लेजा रही थी।…